मोबाइल रिपेयरिंग के दौरान एक युवक ने 22 वर्षीय युवती से दोस्ती की। फिर उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने वीडियो बना लिए और युवती को ब्लैकमेल करता रहा। जब उसके अत्याचार की हद पार हो गई तो युवती ने थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया।
तिलक नगर पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर राजीव नगर खजराना में रहने वाले मोबाइल दुकान संचालक तौसिफ पिता नूर मोहम्मद के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। युवती ने बताया कि उसने आरोपी की दुकान से मोबाइल रिपेयरिंग करवाया था। इस दौरान उससे बात करते-करते दोस्ती हो गई। फिर 22 मई की दोपहर को आरोपी उसे पीपल्याहाना तालाब के पास खाली जगह पर ले गया। वहां शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और फिर फोटो लेकर वीडियो भी बना लिए। इन्हीं के आधार पर आरोपी उसे डराता-धमकाता रहा है। बोलता रहा कि मेरे खिलाफ किसी को बताया तो तेरे वीडियो व फोटो वायरल कर दूंगा। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करता रहा। आखिर में युवती को लगा कि अब वह ज्यादा परेशान कर रहा है और उसका शोषण करने लगा है तो फिर युवती ने परिजन को जानकारी दी। शनिवार रात को पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।