कनाड़िया बायपास पर स्थित मर्दन गार्डन के पास मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझ गई है। रीवा का रहने वाला युवक ट्रक पर हेल्परी करता था। शुक्रवार रात को यू टर्न लेने के लिए उसके ड्राइवर ने साइड दिखाने के लिए उसे नीचे उतारा था। इस दौरान हेल्पर को किसी अन्य डंपर ने टक्कर मार दी और उसकी मौके पर मौत हो गई। कुछ देर बाद ड्राइवर को इसकी जानकारी लगी तो उसने अपने साथी हेल्पर का शव उठाकर पास के खाली स्थान पर पटक दिया और ट्रक काफी दूर ले जाकर उसमें सो गया। पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।
कनाड़िया पुलिस के अनुसार रीवा के डेढ़ गांव निवासी हेल्पर मंगलेश की मौत के मामले में उसी के ड्राइवर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। टोल टैक्स बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर ने खेत में ट्रक ले जाने की योजना बनाई और मंगलेश से कहा कि ट्रक को यू टर्न लेना है, इसलिए वह उतरकर साइड दिखाए। मंगलेश के नीचे आते ही पास से गुजरे डंपर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। आवाज लगाने पर जवाब नहीं देने पर ड्राइवर नीचे उतरा तो मंगलेश पड़ा मिला। इस पर उसने शव को उठाकर सड़क किनारे मर्दन गार्डन के पास फेंक दिया और ट्रक लेकर चला गया। सूचना के बाद सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की तलाशी ली तो जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हो सकी। इसके बाद पुलिस ने मंगलेश के गांव के पास से एक थाने के जरिए परिजनों से संपर्क किया। रविवार को इंदौर पहुंचे परिजनों ने ड्राइवर की हरकत पर नाराजगी जताई। हालांकि उन्होंने शव देखकर कोई आरोप नहीं लगाए।